ताई का विकल्प हो सकता है – ताई !

ताई का विकल्प हो सकता है – ताई !
Spread the love

इंदौर | इंदौर से ताई के टिकट कटने की अटकलों के बिच ताई का बड़ा बयान आया है ..ताई ने कहा है , ये अच्छी बात है, क्यों नहीं हो सकता है, ताई का विकल्प हो सकता है… मौका मिलता है तो हर कोई पहचान बना सकता है.
इंदौर लोकसभा सीट से लोकसभा स्पीकर एवं सांसद सुमित्रा महाजन के टिकट कटने की अटकलों के बिच ताई का बड़ा बयान सामने आया है ..ताई ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा – ये अच्छी बात है, क्यों नहीं हो सकता है, ताई का विकल्प हो सकता है… मौका मिलता है तो हर कोई पहचान बना सकता है…आइये आपको सुनाते है ताई का वो बयान जब उनसे उनके विकल्प के तोर पर मेयर और विधायक मालिनी गौड़ को देखा जा रहा है ..

तो वही सुमित्रा महाजन ने कहा, बीजेपी में आलाकमान कुछ नही होता है, बीजेपी में प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति होती है जो केंद्रीय चुनाव समिति होती है..जो टिकिट पर निर्णय लेती है .. प्रत्याशी का निर्णय संगठन का होता है…संगठन का निर्णय सबको मानना चाहिए…

कुल मिलाकर ताई के इस बयान से बिल्कुल साफ हो गया है ताई ८ बार लगातर चुनाव जितने के बाद नॉट आउट हो कर मैदान छोड़ेंगी…साथ ही बातों ही बातों में स्पष्ट भी कर दिया की प्रत्याशी का निर्णय संगठन का होता है…संगठन का निर्णय सबको मानना चाहिए ..बहरहाल एक बात तो तय वह यदि मालिनी गौड़ के नाम पर पार्टी मुहर लगाती है तो इसमें कहीं न कहीं ताई की सहमति भी होगी क्योकि पार्टी संगठन से साफ कर दिया था बिना ताई की सहमति से इंदौर के प्रत्याशी का चयन संभव नहीं है

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED