भोपाल : छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप झेल रहे मध्य प्रदेश के बसपा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने हटा दिया है. उनकी जगह भोपाल जोन के प्रभारी प्रदीप अहिरवार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
दरअसल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. उनके खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज हुआ है.
मामला टीटी नगर थाने का है. जहां बसपा पार्टी की ही महिला कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि पांच मई को 74, बंगले में पार्टी की मीटिंग के दौरान एक महिला कार्यकर्ता को नर्मदा प्रसाद ने रात भर रुकने की पेशकश की थी.
इतना ही नहीं इसके बाद नर्मदा का समर्थक महेश कुशवाहा महिला को अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर प्रताड़ित कर रहा था. टीटी नगर थाने में नर्मदा प्रसाद अहिरवार के खिलाफ धारा 354, 506 और साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
COMMENTS