इंदौर, भोपाल सहित इन 5 नए शहरों में चलेगी मेट्रो रेल, देखिये कौनसे है ये 5 शहर!

इंदौर, भोपाल सहित इन 5 नए शहरों में चलेगी मेट्रो रेल, देखिये कौनसे है ये 5 शहर!
Spread the love

नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश में अब भोपाल और इंदौर की जनता का इंतज़ार खत्म होने वाला है. वित्त मंत्रालय ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मेट्रो रेल की नई नीति के तहत देश के 5 नए शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के संचालन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसमें मप्र के भोपाल, इंदौर और उप्र के आगरा, कानपूर और मेरठ में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शामिल है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण और दिल्ली मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम को भी मंजूरी दे दी है.

आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है. अब इन परियोजनाओं को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार के लोक निवेश बोर्ड द्वारा वित्त पोषण की रुपरेखा तय की जाएगी. इसके बाद इन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा.

बता दें कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट 3 फेज में पूरा किया जायेगा. इस काम के लिए करीब 6962 करोड़ रुपये का खर्चा बताया जा रहा है. पहले फेज में भदभदा से रत्नागिरी तक 12 . 34 किमी और करोंद से एम्स तक 14 . 3 किमी लम्बा रूट तैयार किया जायेगा. करोंद से एम्स के बीच 16 जबकि भदभदा से रत्नागिरी के बीच 14 स्टेशन बनेंगे.

दरअसल, पूरे देश में पहली बार एक समान मानकों पर मेट्रों परियोजनाएं लागु करने के लिए पिछले साल मेट्रो नीति 2017 घोषित होने के बाद 7 परियोजनाओं को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिली है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED