IPL के बीच इंदौरी नेताओं का आईपीएल मचाएगा धमाल !

IPL के बीच इंदौरी नेताओं का आईपीएल मचाएगा धमाल !
Spread the love

आईपीएल के बीच इंदौरी नेताओं का आईपीएल मचाएगा धमाल !

इंदौर, एमपी न्यूज़ डेस्क, दिनोंदिन क्रिकेट की खुमारी चरम पर चढ़ती नज़र आ रही है। भले ही इंदौर में आईपीएल के 4 मैच होने जा रहे हैं लेकिन, इनसे ज्यादा क्रेज़ तो अब युवाओं में नए नेताओं के क्रिकेट टूर्नामेन्ट में देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही आलम है बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र आकाश विजयवर्गीय के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का। ये अपनी तरह का सबसे अलग आयोजन हो रहा है जिसमें क्रिकेटवीर युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियाँ चरम पर

दरअसल, आकाश विजयवर्गीय 13 मई से 3 जून तक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियों को लेकर अब बैठकों का दौर तेज़ हो गया है और लगातार युवाओं को इससे जोड़ने की रणनीति तैयार हो रही है।

आकाश विजयवर्गीय की पिच पर युवाओं का मेला

इसी क्रम में परदेशीपुरा स्थित शिव मंदिर में एक बड़ी बैठक बुलाई गयी जिसमें क्षेत्र वार टीमें बनाने और खिलाड़ियों को शामिल करने पर विचार हुआ, इस टूर्नामेंट का नेतृत्व आकाश विजयवर्गीय कर रहे हैं।

AAKASH

क्षेत्र वार बन रहीं टीमें, आकाश की सेना तैयार

वीओ – वैसे इस बात में भी कोई दो मत नहीं कि ये टूर्नामेंट रनों की बरसात के साथ साथ युवाओं को जोड़ने का मंच भी बनेगा और चुनावी साल में युवाओं का बड़ा मेला इसमें देखने को मिलेगा।

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED