इंदौर | मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर विपक्ष कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो रही है तो वही प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने क्राइम कण्ट्रोल करने की दिशा में समीक्षा बैठक आयोजित कर जरुरी फेरबदल की बात कही.
मध्यप्रदेश में दो बड़े भाजपा नेताओं की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है …१५ सालों बाद विपक्ष में बैठी भाजपा इन दिनों बड़े क्राइम को लेकर लगातर हमलावर हो रही है …तो वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्रलाद बंधवार की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है.तो वही बड़वानी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े किए….इस सभी सवालो पर पलटवार करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मिडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए समीक्षा बैठक आयोजित करने प्रदेश में क्राइम कण्ट्रोल करने का भरोसा दिलाया.
प्रदेश के गृह मंत्री बाल बच्चन ने प्रदेश में क्राइम कण्ट्रोल करने की दिशा में प्रदेश के 11 IG जोन पर समीक्षा बैठक आयोजित कर जरुरी फेरबदल की बात कही…तो वही कहा की इंदौर के चर्चित हत्याकांड पर दोषियों पर सख्ती से जांच होगी ..
कुल मिलाकर गृह मंत्री बाला बच्चन ने अपने बेबाक अंदाज में सवालो का जवाब तो दिया है लेकिन प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था प्रदेश की कमलनाथ सरकार के लिए सरदर्द बना हुआ है ….बहरहाल देखना बड़ा दिलचल्प होगा क्या समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के क्राइम कण्ट्रोल हो पायेगा …
COMMENTS