किसानों की आत्महत्या पर मंत्रीजी ने दिया अजीबों गरीब बयान !

किसानों की आत्महत्या पर मंत्रीजी ने दिया अजीबों गरीब बयान !
Spread the love

इंदौर : किसान नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले शिवराज सरकार के प्रभारी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने किसानों की आत्महत्या को लेकर अजीबों गरीब बयान दिया है. प्रभारी मंत्री का कहना है कि किसान आत्महत्या करता है वो इसका कारण खुद ही जानता है न कि सरकार.

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 6 दिनों में 6 किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या लार ली. प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बड़वानी आए बालकृष्ण पाटीदार ने योजना समिति की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत की. जिले के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ़ करते हुए बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि 45 डिग्री तापमान होने के बाद भी कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े रहे जुलवानिया से बड़वानी तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो स्वागत सम्मान किया उससे अभिभूत हूं.

इसी दौरान जब उनसे प्रदेश में किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल पूछा गाया कि आप भी किसान हो और प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा इसको लेकर क्या कहेंगे तो मंत्रीजी ने कहा कि- में विधानसभा में इस बात को उठा चूका हूं . लेकिन जो किसान आत्महत्या करता है वो इसका कारण खुद ही जानता है. बालकृष्ण पाटीदार ने बात को संभालते हुए आगे कहा कि सिर्फ किसान नहीं हर वर्ग के लोग आत्‍हत्‍या कर रहे हैं. इस विषय में सरकार क्‍या कर सकती है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED