इंदौर – चुनावी साल में मध्यप्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है…शिवराज सरकार के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है..
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री बिसेन ने कहा कि कमलनाथ हवाई सफर करने वाले नेता है…जनता की सेवा कैसे करेंगे…अकेले छिंदवाड़ा में पूरी ताकत लगाने के बाद भी कांग्रेस को संभाल नहीं पाए तो पुरे प्रदेश में कैसे संभालेंगे–
वही राहुल गांधी की मंदसौर सभा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है….साल में एक बार आकर राजनितिक रोटियां सेकना चाहते है..भाजपा मध्यप्रदेश में विकास के एजेंडा पर चौथी बार सरकार बनाएगी
वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे-
https://www.youtube.com/watch?v=Buc-OWxF-pg&feature=youtu.be
कुल मिलाकर चुनावी साल में मंत्रीजी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर अपने बयानों से खूब सियासी झटके दिए..अब देखना होगा कि कांग्रेस इसपर क्या पलटवार करती है..
COMMENTS