मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बयान से बवाल !

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बयान से बवाल !
Spread the love

भोपाल | राष्ट्रगीत वंदे मातरम को लेकर विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री गोविन्द राजपूत ने मध्यप्रदेश गान को लेकर टिप्पणी कर सियासत को गरमा दिया.

नई सरकार अपने नए नए फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अभी वंदेमातरम् को लेकर सियासी बवाल थमा ही था कि अब मध्यप्रदेश गान को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने टिप्पणी कर एक नए मामले को हवा दे दी है। गोविंद सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश गान में व्यक्ति विशेष को महिमा मंडित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि इसे गौर से सुनने पर इसमे शिव की महिमा मतलब शिवराज सिंह चौहान को महिमा मंडित किया गया है जो कि गलत है इसलिए इसे बदला जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बीजेपी की शिवराज सरकार ने अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश गान तैयार कराया था, जिसे सभी शासकीय कार्यक्रम में गाया जाना अनिवार्य किया गया था. इसके पीछे सरकार का तर्क था कि इससे लोगों में मध्यप्रदेश को लेकर अपनत्व का भाव पैदा होगा….लेकिन अब ये मध्यप्रदेश गान को लेकर मुद्दा गरमाते हुए दिख रहा है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED