छतरपुर- कमलनाथ सरकार के मंत्री जयवर्धन सिंह बन्दूक उठाकर उस वक्त निशानेबाज बन गए जब वे छतरपुर जिले के कजली उत्सव में पहुंचे.
ये है कमलनाथ सरकार के मंत्री और राघोगढ़ के बाबा साहब जयवर्धन सिंह जो बन्दूक उठाए निशाना लगा रहे है. जी हाँ सरकारी कामकाज से अलग मंत्रीजी का ये अंदाज़ दिखा छतरपुर जिले में. दरअसल नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह पर्यटन स्थल खजूरों पहुंचे थे. मौका था कजली उत्सव का. इस उत्सव में बन्दूक की गोलियों से मटकी फोड़ी जाती है जिसमे मंत्रीजी ने भी बन्दूक थामकर निशाना लगाया.
कजली उत्सव में निशानेबाज तालाब के दूसरी छोर पर रखी मटकी को बन्दूक की गोलियों से फोड़ते है. वही इस परम्परा को लेकर कई सवाल भी खड़े होते है लेकिन मंत्री जयवर्धन सिंह ने इसे खेल का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी और ओलम्पिक जैसे मैडल देश में आएंगे.
कुल मिलाकर मंत्रीजी के इस अंदाज़ ने हर किसी का दिल जीत लिया.
COMMENTS