दिग्विजय सिंह जी की 40 साल की राजनीति निर्विवाद, बोले मंत्री जयवर्धन सिंह!

दिग्विजय सिंह जी की 40 साल की राजनीति निर्विवाद, बोले मंत्री जयवर्धन सिंह!
Spread the love

धार :- कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार के दिग्विजय सिंह पर दिए बयान का खंडन करते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा दिग्विजय सिंह जी की 40 साल की राजनीति को निर्विवाद एवं स्वच्छ हैं.सारे आरोप निराधार हैं.

वन मंत्री सिंघार के बयान के बाद मचे सियासी घमासान के बिच एक और कांग्रेस बैकफुट पर आ गई हैं, बीजेपी हमलावर हो रही हैं.तो वही कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान सड़को पर आ गई हैं.दूसरी और सीएम कमलनाथ डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं.वही सियासी संग्राम में दिग्विजय सिंह के समर्थन में जयवर्धन सिंह यानी उनके मंत्री पुत्र उतर गए हैं.उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह जी की 40 साल की राजनीति को निर्विवाद एवं स्वच्छ हैं..सारे आरोप निराधार हैं.यह प्रदेश की जनता जानती हैं.

आपको बता दे की मंत्री जयवर्धन सिंह धार के सरदारपुर में वीर योद्धा शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, कुल मिलाकर, प्रदेश में इस वक्त सियासी संग्राम चरम पर हैकांग्रेस में गृह युद्ध की स्तिथि निर्मित हो चली है.बहरहाल इस इस सियासी समर में दिग्विजय खेमा भी अब पूरी तरह सक्रिय हो गया हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED