बुलेट पर सवार मंत्री जीतू पटवारी, जनता से निभाई यारी !

बुलेट पर सवार मंत्री जीतू पटवारी, जनता से निभाई यारी !
Spread the love

इंदौर- ये है मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जो सुबह-सुबह कुर्ते पजामे की बजाय ट्रैक सूट पहनकर अफसरों और कार्यकर्ताओं की फौज लेकर बुलेट पर सवार होकर राऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 29 गांवों के हिस्सों का दौरा करने पहुंचे.

मंत्रीजी बुलेट चला रहे थे और पीछे निगम कमिश्नर आशीष सिंह बैठे थे. घर-घर जाकर जीतू ने समस्यांए जानी. अपने इलाके में देख उनके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कोई पानी की समस्या सुना रहा था तो कोई सड़क की, तो कोई बिजली और ड्रेनेज की. हर समस्या को मंत्रीजी ने बड़े ध्यान से सुना और अधिकरियों को निर्देशित किया.

जीतू ने विदुर नगर से लेकर सिलिकॉन सिटी तक दौरा किया. ड्रेनेज, पानी, सड़क और बिजली की समस्या को लेकर निगमायुक्त आशीष सिंह को निर्देशित किया.

गौरतलब है कि मंत्री जीतू पटवारी जब भी सरकार के कामों से फुर्सत निकालकर अपने क्षेत्र में पहुँचते है तो अपने ही अंदाज में कभी साइकिल तो कभी बुलेट पर सवार होकर जनता के बीच पहुँच जाते है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED