उज्जैन | मध्यप्रदेश के काॅलेज जल्द ही स्मार्ट होने वाले है, वही महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के रिक्त 6 हजार पद भी भरे जाएंगे, ये कहना है खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का.
मध्यप्रदेश का एजुकेशन सिस्टम अब डिजिटल ट्रैक पर चलने वाला है…जी हां राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने महाकाल की नगरी उज्जैन में ये ऐलान किया है कि प्रदेश के 200 कॉलेज स्मार्ट होंगे, उन्होंने कहा उज्जैन के माधव साइंस, माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज सहित 200 कॉलेजों को 5 से 25 करोड़ रुपए तक प्रदान किए जाएंगे। 40 फीसद राशि कंस्ट्रक्शन पर और शेष 60 फीसद राशि लेब उन्न्यन, ट्रेनिंग प्रोग्राम पर खर्च की जाएगी।
पटवारी यहां शासकीय माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अभिनंदन समारोह में आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में 6000 से अधिक प्रोफेसर के पदों की पूर्ति करेगी ।
कुल मिलाकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी नेतृत्व मे अब एमपी का एजुकेशन सिस्टम स्मार्ट और आधुनिक तकनीक की राह पर चलता हुआ नजर आ रहा है।
COMMENTS