मंत्री कमलेश्वर पटेल ने चार माह में एक हजार गौशाला बनाने का किया ऐलान !

Spread the love

भोपाल | लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने एक और बड़े वचन पूरा करने का ऐलान किया है ….जी हां मंगलवार को कांग्रेस सरकार ने एलान किया कि अगले चार माह में मध्यप्रदेश सरकार एक हजार गौशाला बनवाएगी.

सीएम कमलनाथ द्वारा गोशाला बनाने के अपने वचन को अमलीजामा पहनाने के लिहाज से सूबे की सरकार हरकत में आ गई है ….दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जोर देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने एक भी गोशाला नहीं बनवाया था, गोशाला प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने निर्देशित किया है, ऐसा करके सरकार पार्टी के घोषणा पत्र का एक और वचन पूरा करेगी. ग्रामीण विकास विभाग प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी होगी, जबकि ग्राम पंचायत और स्वयं सहायता समूह सहित अन्य संगठन राज्य गो संरक्षण बोर्ड से संबद्ध होंगी. जिला समिति जिस संस्था को चयनित करेगी, वही इस प्रोजेक्ट को लागू करेगी…..सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में 614 निजी गोशालाएं हैं, लेकिन सरकार द्वारा संचालित एक भी गोशाला नहीं है

तो वही कमलनाथ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इंदौर के रेसीडेंसी इलाके में बैठक के दौरान सूबे की सरकार के वचन को दोहराते हुए कहा की जुलाई माह तक पंचायत स्तर तक बनने वाली 1000 गोशालाएं बनकर तैयार हो जायेगा जिसका काम शुरू हो चूका है ….

कुल मिलाकर जमीनी स्तर पर यदि गोशाला के वचन को पूरा किया जाता है तो इसका बड़ा असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है …क्योकि मध्यप्रदेश में गाय का मुद्दा बड़ा की संवेदनशील माना जाता है…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED