खजुराहो– MP के सियासी हालातो एवं दो विधायकों का पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच मोदी सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है, कैबिनेट मंत्री तोमर ने कहा पूरी कांग्रेस मेरे संपर्क में है.
विधानसभा में हुए सियासी ड्रामे के बीच अब जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस 2 विधायकों को अपने पाले में करने के बाद भी दावा कर रही है की अभी भी कई विधायक हमारे संपर्क में है, तो वहीं मोदी सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जब मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचे तो वहां मिडिया बलों ने घेर लिया और एमपी में जो दो विधायकों ने पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उस पर चर्चा कर डाली.
कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं समझता हूं लोगों को गलतफहमी है कि दो विधायक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष को अभी तक विधायकों ने लिखकर नहीं दिया है और जो चर्चाएं है कि भाजपा के चार विधायक कांग्रेस के संपर्क में है तो मैं उसमे कहूंगा कि कांग्रेस के दावों से फर्क नहीं पड़ता. मैं कह दूं कि पूरी कांग्रेस मेरे संपर्क में है तो क्या सच हो जाएगा.
आप को बता दे की केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह बयान खजुराहो में चले रहे जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविधायल एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के एक दिवसीय जोनल वर्कशॉप के दौरान दिया. बहरहाल सीएम कमलनाथ के एक्शन का रिएक्शन बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं में साफ देखा जा सकता है.
COMMENTS