भोपाल . मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के खात्मे में अहम भूमिका निभाने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कद अब बीजेपी में बढ़ गया है। भाजपा आलाकमान को भी अब उनके सियासी मैनेजमेंट पर काफी भरोसा होने लगा है। यही वजह है कि सियासी दृष्टिकोण से बीजेपी के लिए मौजूदा समय में सबसे अहम राज्य बने पश्चिम बंगाल में नरोत्तम मिश्रा को उतारा गया है। बंगाल की 48 विधानसभा सीटों का उन्हें प्रभारी बनाया गया है। पार्टी की तरफ से यह जिम्मेदारी मिलते ही नरोत्तम मिश्रा ने काम संभाल लिया है। गृहमंत्री ने मां तारापीठ के दर्शन कर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि वहां पहले से ही एमपी बीजेपी के एक औऱ कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लोहा ले रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय बंगाल के प्रभारी हैं। दरअसल एमपी की सियासत में कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा में अच्छी ट्यूनिंग है। दोनों शिवराज कैबिनेट में एक-साथ काम भी कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों की जोड़ी का फायदा पार्टी को पश्चिम बंगाल के चुनाव में भी मिलेगा।
COMMENTS