राजगढ़– प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ में स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल और पुस्तक वितरण किया।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने खजुरी गोकुल शासकीय हाई स्कूल में नि:शुल्क साइकिल एवं पुस्तक वितरण किया गया। साथ ही साथ पौधा रोपण भी किया गया।
इस दौरान मंत्री प्रियव्रत ने कहा कि इस बार बच्चों को 6 महीने बाद की बजाय शुरुआत में ही पुस्तकें और साइकिल वितरित की जा रही है, जिससे उनका समय बर्बाद न हो।
वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूल द्वारा विभिन्न मांगे उर्जा मंत्री के समक्ष रखी जिसमें स्कूल भवन, पीने का पानी, खेल मैदान सहित अन्य मांगे मंत्रीजी के सामने रखी।
COMMENTS