इंदौर | जहां जहां भाजपा को हार का डर है वहां वहां आयकर और अन्य एजेंसियों से छापेमार की कार्रवाई करवा रही है यह कहना है कमलनाथ सरकार के PWD मिनिस्टर सज्जन सज्जन सिंह वर्मा का…तो वही कांग्रेस के बयानों के बाहुबली कहे जाने वाले वर्मा ने पीएम मोदी और कांग्रेस सुप्रीमो अमित शाह को तानाशाह करार दिया है ….
देश भर के 50 स्थानों पर 300 अधिकारियों द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी ऑपरेशन इनकम टेक्स रेड को लेकर अब कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है …एक और भाजपा इस पुरे मामले को लेकर सीएम कमलनाथ को आड़े हाथ ले रही है तो वही हमेशा अपने बयानों से मिडिया की सुर्खियों ने रहने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने इस कार्रवाई को बदला पूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा जहां जहां भाजपा को हार का डर है वहां वहां आयकर और अन्य एजेंसियों से छापेमार की कार्रवाई करवा रही है ….
तो वही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सुप्रीमो अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को तानाशाह तक कह डाला … इस दौरान सज्जन सिंह ने इंदौर के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा
बीजेपी से ज्यादा दमदार उम्मीदवार हमारे पास है भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के बाद ही कांग्रेस अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी….
कुल मिलाकर कांग्रेस की और से बेबाक बयानों के बाहुबली माने जाने वाले मंत्री सज्जन सिंह के बायन से एक बार फिर राजनीती गरमा गई है ..बहरहाल अब देखना दिलचल्प होगा भाजपा उनके इस बायन पर किस तरह पलटवार करती हैं ..
COMMENTS