इंदौर- महिला सूबेदार सोनू वाजपेयी के तबादले को लेकर मंत्री सज्जन वर्मा के भतीजे ने कहा कि उन्होंने ट्रांसफर नही करवाया, बल्कि वे खुद प्रयास करेंगे की सोनू का ट्रांसफर रुके.
इंदौर की सूबेदार सोनू वाजपेई के तबादले को लेकर सियासत गर्माती जा रही है. लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे अभय वर्मा के साथ विवाद के चलते महिला सूबेदार सोनू वाजपेई का तबादला किया गया. सोनू वाजपेई का कहना है कि सूबेदारों के तबादले का नियम 3 साल है तो फिर उनका ट्रांसफर 1 साल में क्यों किया गया..!
वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे अभय वर्मा का कहना है कि उनकी वजह से सूबेदार का तबादला नहीं हुआ है. वह महिला शक्ति का सम्मान करते हैं और वह कोशिश करेंगे की सोनू वाजपेई का ट्रांसफर रुके. मैंने अगर ट्रांसफर करवाने की धमकी दी हो तो राजनीति से इस्तीफा देने को तैयार हूं.
कुल मिलाकर सूबेदार के तबादले का मुद्दा तूल पकड़ चुका है ..इसे लेकर भाजपा ने भी विरोध जताया. अब देखना होगा कि महिला सूबेदार का तबादला रुकता है या नहीं.
COMMENTS