सागर | चुनाव अभियान शुरू होने के साथ ही नेताओं के बिगड़े बोल भी तेज होते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बायन दिया है। उन्होंने पीएम के पद की गरिमा को भी अनदेखा करते हुए पीएम मोदी को लेकर अश्लील शब्द कहे.
राजनीति में अपने विरोधी दल के नेताओं को कोसने में नेता कैसे अपनी भाषा को अमर्यादित कर देते हैं, इसकी बानगी सागर के मकरोनिया क्षेत्र में आयोजित हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में देखने को मिली। पीएम नरेंद्र मोदी को कोसने के चक्कर में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उनको सीधा चोर कह दिया। चैकीदार के मुद्दे पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी करते हुए अश्लील शब्द का उपयोग किया
दरअसल परिवहन मंत्री राजपूत मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित हुए पांच विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम झूठ बोलने का काम करते हैं। चैकीदार का नाटक कर रहे हैं। कभी चाय तो कभी चैकीदार के नाम पर लोगों को देश के वास्तविक मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं, कुल मिलाकर मंत्रीजी का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर सियासत गरमा गई..
COMMENTS