देपालपुर में तेजा दशमी पर दिखा चमत्कार, नाग बन कर दिए भक्तों को दर्शन!

देपालपुर में तेजा दशमी पर दिखा चमत्कार, नाग बन कर दिए भक्तों को दर्शन!
Spread the love

देपालपुर – मध्य प्रदेश के मालवा में सबसे ज्यादा सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज को पूजा जाता है.मान्यता अनुसार नाग देवता को वीर तेजाजी महाराज का ही अवतार माना जाता है.यूं तो तेजाजी महाराज के कई मंदिर हैं लेकिन देपालपुर के ग्राम अत्याना का तेजसी महाराज का मंदिर अति प्राचीन और प्रसिद्ध हैं.यहां तेजाजी दशमी के मौके पर हजारो की संख्या में भक्त पहुँचते हैं.इस दौरान महाराज को निशान भी चढ़ाते हैं.भक्तो में आस्था भी ऐसी की मंदिर में भक्तो का जमघट देखते ही बनता है. पुरानी किवंदतियों के अनुसार मंदिर से जुडी अनेक चम्तकारिक घटनाए हैं. वहीँ मंदिर 700 साल पुराना है.दर्शन करने आए भक्तो का कहना है कि तेजाजी महाराज के ओटले का निर्माण एक मुस्लिम जज ने मन्नत पूरी होने पर करवाया था.यहाँ आए दिन भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और ख़ुशी ख़ुशी जाते हैं.

वही आपको जानकर हैरानी होगी कि दशमी पर वीर तेजसी महराज स्वंय नाग देवता का रूप धारण कर भक्तो को दर्शन देने आते हैं.

बता दें कि ग्राम अत्याना ग्रामीणों के अनुसार ग्राम में अभी तक किसी को सर्प ने नहीं काटा अगर कहीं ऐसी घटना हो भी जाती है तो उसे तेजाजी महराज के आशीवार्द से कुछ नहीं होता. कुल मिलकार देपालपुर के ग्राम अत्याना का वीर तेजाजी महराज का मंदिर भक्तो की आस्था का केंद्र हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED