मध्यप्रदेश– देवास- राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी मिशन कर्जमाफी के तहत कन्नौद में जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित करने पहुंचे। इस दौरान मंत्री पटवारी ने जोशीले अंदाज में लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की आवाज को बुलंद किया।
कमलनाथ कैबिनेट के फायर ब्रांड मंत्री जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर कांग्रेस कार्यककर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ साथ किसानों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश पहुंचाना शुरू कर दिया।
लिहाजा आचार संहिता से पहले मिशन कर्जमाफी के तहत खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी देवास जिले के कन्नौद पहुंचे जहाँ किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही राहुल गांधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाया।
मंत्री जीतू पटवारी से कर्जमाफी के सर्टिफिकेट लेने के बाद जिले के किसान बेहद खुश नजर आए और उन्होंने कमलनाथ सरकार की तारीफ की.
कुल मिलाकर विधानसभा जीतने के बाद अब लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए मंत्री जीतू पटवारी ने पूरी तरह से मैदान संभाल लिया है।
COMMENTS