इंदौर। नगर निगम ने एक बार फिर ऑपरेशन मच्छी बाजार शुरू करते हुए निर्माण बाधक मकानों और दुकानों को तोड़ने का का काम शुरू कर दिया है. 8 पोकलेन, 10 से ज्यादा जेसीबी, डंपर और भारी पुलिस बल के बीच निगम अमले ने कार्रवाई शुरू की. यह कार्रवाई सरवटे-गंगवाल बस स्टैंड रोड चाैड़ीकरण के लिए की जा रही है.
वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे-
https://www.youtube.com/watch?v=xy6f2skVa9k&feature=youtu.be
बता दें कि कुछ समय पहले निगम ने यह आॅरेशन शुरू किया था, जिसके खिलाफ 350 से ज्यादा परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी खारिज होने के बाद निगम ने फिर से यह कार्रवाई शुरू की.
हालांकि आॅपरेशन मच्छी बाजार में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद लोगों ने खुद ही अपने मकान तोड़ने शुरू कर दिए थे. सोमवार सुबह जब भारी बल मच्छी बाजार क्षेत्र में पहुंचा तो लोग अपने घर तोड़ते दिखे. लोगों को कार्रवाई में मदद करता देख निगम अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को उनकी मदद में लगा दिया. सामान निकालने के बाद निगम ने उनके घरों पर बुलडोजर चलनी शुरू की. कारवाई के पहले एहतियात के तौर पर पुलिस-प्रशासन ने मच्छी बाजार में प्रवेश के सभी रास्ते बंद कर दिए थे. सभी मार्गों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
COMMENTS