इंदौर– नगर निगम के कर्मचारी पर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है. आकाश को नोटिस बीजेपी अनुशासन समिति ने जारी किया है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के अफसर को बैट से पीटने के मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी में आकाश विजयवर्गीय पर उठ रही कार्रवाई की मांग के बीच पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है. बीजेपी की अनुशासन समिति दिल्ली ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. आकाश को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
वैसे तो ये मामला प्रदेश स्तर पर ख़त्म किया जा सकता था लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के राजनीतिक कद को देखते हुए प्रदेश स्तर के किसी भी बड़े नेता की आकाश को नोटिस जारी करने की हिम्मत नहीं हुई. सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय से बात हुई थी. उसमें आकाश को नोटिस देने के बारे में ही चर्चा की गई थी, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया.
COMMENTS