भोपाल | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आंधी और तूफान में मारे गए लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है तो वही पीएम मोदी ने नेहले पर दहला मारते हुए संवेदना प्रकट करने के साथ साथ आंधी-तूफान के कारण मौत हुई उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.
मौसम की करवट ने देश के कई राज्यों में आंधी तूफान और बेमौसम बारिश ने तबाही मचाई है….. मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई..जबकि दर्जनों घायल हैं…. इस प्राकृतिक आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों के लिए दुख जताया और मुआवजे का भी ऐलान किया…. जिन लोगों की आंधी-तूफान के कारण मौत हुई है, उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को 50 हजार रुपये की मदद करने का ऐलान किया है ..इसे सीएम कमलनाथ के नेहले पर देखले के रूप में देखा जा रहा है ….
दरअसल मध्य प्रदेश में अचानक आई आंधी-तूफान से करीब दस लोगों की मौत की खबर है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आंधी और तूफान में मारे गए लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की संवेदनाएं केवल गुजरात तक क्यों सीमित हैं, जबकि मध्य प्रदेश में भी तूफान से 10 से अधिक लोग मारे गए हैं…कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, श्मोदी जी आप देश के पीएम हैं ना कि गुजरात के. एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित हैं. भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं…..
कुल मिलाकर प्राकृतिक आपदा को लेकर फिर सियासत शुरु हो गई है …कोई इसे कमलनाथ के नेहले पर पीएम मोदी का दहला बता रहा है… तो कोई इस ऐलान के पीछे सीएम कमलनाथ की प्रेसर पॉलिटिक्स की तारीफ कर रहा है …बहरहाल पीएम मोदी के यह ऐलान दुखी परिवारों को थोड़ी तो आर्थिक राहत देगा…
COMMENTS