मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में ट्रैक्टर ट्रॉली ने आगे जा रही जीप को जोरदार टक्कर मार दी. दरअसल, ट्रैक्टर में अवैध रेत थी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ने गंजरामपुर के पास एक जीत को जोरदार टक्कर मार दी.
हादसा इतना तेज़ था कि जीप में बैठे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
दरअसल, जीप में सवार लोग ग्वालियर से घुरघाना की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी तेज़ थी की जीप के परखच्चे उड़ गए और 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को जीप से बाहर निकला. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया. शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रैक्टर में अवैध रेत थी जिसकी वजह से ट्रैक्टर चालक पुलिस से बचने के लिए तेज़ रफ़्तार में जाने लगा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
COMMENTS