भोपाल : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सबसे पहले इस चर्चा के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और यशोधरा राजे सिंधिया को बुलाया और दोनों ही मंत्रियों से अपने-अपने विभागों के क्रियाकलापों की जानकारियां ली.
सीएम शिवराज ने जहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ चर्चा करते हुए विभागीय क्रियाकलापों और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली, तो वहीं तकनीकी शिक्षा और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भी चर्चा करते हुए विभागीय कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही अहम सुझाव भी दिए.
सीएम से मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए, चिकित्सा शिक्षा के लिए नए कार्यक्रमों की शुरूआत करने की बात कही. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की सीएम की इस चाय पर चर्चा का मंत्रियों के परफार्मेंस पर कितना सकारात्मक असर दिखाई देता है.
COMMENTS