इलेक्शन मोड में भाजपा, विधायकों और प्रभारी मंत्रियों को दी ये जिम्मेदारी

इलेक्शन मोड में भाजपा, विधायकों और प्रभारी मंत्रियों को दी ये जिम्मेदारी
Spread the love

भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी इलेक्शन मोड़ में आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के ताबड़तोड़ दौरे के बाद अब पार्टी ने मंत्रियों और विधायकों को भी अहम् जिम्मेदारी सौपी है. आगामी 15 जून तक चलने वाली विकास यात्रा में प्रभारी मंत्रियों और विधायकों के लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है.

पार्टी ने तय किया है कि कार्यक्रम हर पंचायत तक होगा, जिसमें विधायक को रात्रि विश्राम भी वहीं करना होगा. इसी तरह प्रभारी मंत्रियों से कहा गया है कि वे अपने प्रभार के जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा में शामिल होंगे और वहीं ग्रामीणों के बीच रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान पंचायत में बूथ प्रभारी के साथ हर मतदाता से प्रत्यक्ष संपर्क भी किया जाएगा.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में हर विधानसभा क्षेत्र में सड़क से लेकर बाकी सभी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा. जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका लोकार्पण भी इन्हीं दिनों में होगा. सरकार ने विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यों की सूची उपलब्ध करा दी है. विकास यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

पार्टी ने विकास यात्रा का जो कार्यक्रम तैयार किया है, उसके मुताबिक अब विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक महीने लगातार जनता के बीच रहना होगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED