भोपाल : प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की खबरों के बीच नए प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा लगभग तय हो चूका है, बस इसकी घोषणा होना बाकि है. कोर कमेटी की आज होने वाली बैठक में नए चेहरे पर मुहर लग जाएगी. उसके बाद उसे केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के लिए भेजा जाएगा और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कह चुके है कि नए चेहरे का खुलासा बुधवार सुबह तक हो जाएगा. लेकिन संभावना है कि मंगलवार देर रात तक नाम सामने आ सकता है.
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष के लिए पिछले कई दिनों से चर्चाएं चल रही हैं. कई दावेदार सामने आए हैं, लेकिन अभी तक किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी. लेकिन इन सबके बीच में अब नए नाम पर चर्चा हो रही है. प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. आज मंगलवार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है. जिसमें भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे समेत दूसरे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. जिसमें नाम का चुनाव होना तय है. जिन नामों पर चर्चा है, उनमें नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर हैं.
सूत्रों के मुताबिक जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है. नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेल सकती है. लिहाजा यह ब्राह्मण वोटरों को साधने वाला फैसला भी साबित होगा.
मंत्री नरोत्तम कुशल नेतृत्व क्षमता और मैनेजमेंट के तौर पर पहचाने जाते है. वे प्रदेश से लेकर केंद्र तक अपनी काबिलियत का लौहा मनवा चुके है. मिशन 2018 के मद्देनजर नरोत्तम मिश्रा का प्रदेश अध्यक्ष बनना पार्टी को मजबूत करने जैसा होगा.
COMMENTS