भोपाल : मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल हो सकता है. नंदकुमार सिंह चौहान की जगह मंत्री लाल सिंह आर्य को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हो गए है. केंद्र की हाईकमान प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर फैसला ले सकता है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद प्राइवेट विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पार्टी सूत्रों की माने तो दिल्ली में प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान की छुट्टी कर सकते है और लाल सिंह आर्य को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है.
अभी तक माना जा रहा था कि शिवराज कैबिनेट में विस्तार होगा लेकिन अब खबरे है कि संगठन स्तर पर बदलाव करने के बाद शिवराज मंत्रीमंडल का विस्तार होगा.
बता दे कि पिछले कई महीनों से प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान को हटाने की खबरे चल रही थी, लेकिन उपचुनाव को देखते हुए इसपर फैसला नहीं लिया गया. उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद सियासी गलियारों में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व को लेकर सवाल फिर से उठने लगे. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में मध्यप्रदेश भाजपा संगठन के नेतृत्व को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
COMMENTS