भोपाल : चौथी बार सत्ता में आने का ख्वाब देख रही भाजपा चुनाव से ठीक पहले सत्ता और संगठन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई दिल्ली में हुई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चली लंबी मुलाकात के बाद प्रदेश में बड़े परिवर्तनों की संभावना जोर पकड़ गई है. माना जा रह है कि पार्टी हाईकमान प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव के मूड में है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सीएम और शाह के बीच करीब एक घंटे एकांत में चर्चा हुई. सीएम की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को बदलने की कवायद तेज हो गई है.
चौहान को प्रदेश अध्यक्ष बने साढ़े तीन साल से अधिक का समय हो चुका है. जिन नेताओं के नाम नए प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में चल रहे हैं उनमें केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम प्रमुख है. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र सिंह तोमर का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. वे पार्टी के कद्दावर नेता है और भाजपा के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है. लिहाजा एमपी में भाजपा संगठन का नेतृत्व करने की दौड़ में वे सबसे आगे है.
इसके अलावा संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रमुख है. नरोत्तम मिश्रा को सीएम के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे की पसंद के रूप में भी देखा जाता है. वही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नाम की भी चर्चा है. इसके अलावा दलित कार्ड के रूप में मंत्री लालसिंह आर्य का नाम भी आगे आया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही नंद कुमार सिंह चौहान को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है और जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व की कमान किसको मिलती है.
COMMENTS