भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ आज रोड शो करेंगे. सीनियर लीडर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ आज प्रदेश कांग्रेस का पदभार संभालेंगे. कमलनाथ सुबह करीब सवा 11 बजे राजधानी भोपाल पहुंचे. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, अजय सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद है. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने नाथ का गर्मजोशी से स्वागत किया.
कमलनाथ एयरपोर्ट से खुली जीप पर सवार होकर पीसीसी के लिए रवाना हुए जहां उनकी ताजपोशी होगी. इस दौरान जगह जगह पर स्वागत पंडाल लगाए गए. पार्टी कार्यालय पहुंचकर कमलनाथ कार्यभार ग्रहण करेंगे. इसके बाद शाम करीब 5 बजे पीसीसी के राजीव गांधी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के कार्यक्रम से पहले पार्टी में एकजुटता दिखाने की कवायद तेज हो गई थी. एआईसीसी महासचिव अशोक गहलोत ने आयोजन में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को मौजूद रहने को कहा है. बताया जा रहा है उन्होंने फोन कर सोमवार को ही नेताओं को बता दिया था. इसमें पार्टी के फैसले से नाराज माने जा रहे अरुण यादव को भी मौजूद रहने को कहा गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में हुए बड़े बदलाव के बाद पार्टी के पुराने नेता सक्रिय हो गये हैं.
COMMENTS