जबलपुर : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जबलपुर में एकजुटता का संदेश देने की प्रयास किया है. संविधान बचाओ, प्रजातंत्र बचाओ के बहाने प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के लीगल सेल द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में राजनीति के चाणक्य दिग्विजिय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम, पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल, सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
मैंने ऐसे हालात अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखे:कमलनाथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश में इन दिनों जो हालत बने हैं, वैसे हालत उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहले कभी नहीं देखे. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि संविधान की बुनियाद स्वतंत्रता, समानता और न्याय पर आधारित है. ये कानून का देश है. आज देश और प्रदेश की स्थित सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हर अधिवक्ता संविधान का रक्षक , पूरी दुनिया में भारत का संविधान सबसे बेहतर है.
सबसे ज्यादा अपराध एमपी में हो रहे : सिंधिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि आरएसएस देश से आरक्षण खत्म करना चाह रहा है. प्रदेश में हर दिन 12 रेप हो रहे हैं. महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध एमपी में हो रहे हैं.
भय का माहौल बना है पूरे देश में : विवेक तन्खा
सम्मेलन से राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में आज भय और अविश्वास का माहौल बन चुका है. पवित्र संविधान और लोकतंत्र पर कुठाराघात किया जा रहा है जिसके खिलाफ कांग्रेस ने संघर्ष का संकल्प लिया है. वर्तमान केंद्र सरकार और सत्ताधारी संगठन द्वारा संवैधानिक अधिकारों के मूल आधार को ही नष्ट करने कुचेष्टा की जा रही है. भारत में ऐसा वातावरण आजादी के बाद कभी नहीं रहा जो आज देखने और सुनने मिल रहा है.
COMMENTS