मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 155 प्रत्याशियों का ऐलान

Spread the love

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 155 नामों की घोषणा की गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की.

कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वो 31 जुलाई से पहले अपनी पहली सूची जारी कर देगी. लेकिन एक-एक सीट और एक-एक नाम के लिए पार्टी में इतनी मारामारी थी कि 3 नवंबर को ये नाम तय हो पाए हैं. इससे पहले करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमेटी की लगातार मैराथन बैठकें हो रही थीं. लेकिन नेताओं के आपसी विरोध के कारण नाम तय नहीं हो पा रहे थे.

सितंबर में भोपाल दौरे पर आए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में कहा था कि वो पैराशूट से उतरे यानि बाहरी कैंडिडेट को टिकट नहीं देंगे. टिकट बांटने में सिर्फ जीतने वाले कार्यकर्ता को ही तरजीह दी जाएगी. उसके बाद पार्टी ने सर्वे कराया और नेताओं से रायशुमारी भी की.

सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा

राऊ से जीतू पटवारी

सांवेर से तुलसी सिलावट

महू से अंतर सिंह दरबार

इंदौर 3 से अश्विन जोशी

जौरा से बनवारी लाल शर्मा

सुमावली से अदल सिंह कसाना

देवास से जयसिंह ठाकुर

ताराना से महेश परमार

भोपाल दक्षिण से पीसी शर्मा

भोपाल उत्तर से आरिफ अकील

45393067_284972708808776_3360406648890851328_n

list-2

list-3

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED