भोपाल: चुनावी साल शुरू होते ही जनता की तो जैसे लॉटरी ही खुल गयी. जनता को लुभाने के लिए शिवराज सिंह चौहान अब नए नए दांव आजमा रहे है. चुनाव से पहले अब प्रदेश में सरकार बिजली उपभोगताओं को एक बड़ी रहत देने जा रही है. सरकार 16 लाख बिजली उपभोगताओं के 5179 करोड़ रुपये के बिजली बिल ‘बिजली बिल माफ़ी योजना’ के तहत माफ़ करने जा रही है. 3 जुलाई को सीएम शिवराज भोपाल में बिजली बिल माफ़ी का एलान करेंगे. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो सम्बल योजना के तहत पंजीयन करा चुके है.
सीएम शिवराज ने सम्बल योजना को लेकर मंत्रालय में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये चर्चा की. योजना के तहत पंजीयन करने वाले मजदूरों को 200 रुपये महीने फ्लेट रेट पर बिजली बिल मिलेंगे. सीएम ने योजना के क्रियान्वन के लिए सभी को जुटने की बात की. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर पात्र श्रमिकों को इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को योजना का हर दिन रिव्यू करने के निर्देश दिए.
COMMENTS