देवास : देवास में चामुण्डा माता की ऐसी लोकप्रियता है कि लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए यहां आते हैं. माता का आशीर्वाद लेने के लिए मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन भी खुद को नहीं रोक पाईं और पहुंच गई देवास. देवास में वे टेकरी पहुंची जहां उन्होंने बड़ी माता तुलजा और छोटी माता चामुण्डा के दर्शन किए. उन्होंने दोनों ही जगह आरती की. उनके आने की खबर पहले से नहीं थी जिससे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तुरंत में व्यवस्थाओं में जुट गया.
इससे पहले महामहिम आनंदीबेन पटेल कल महाकाल की नगरी उज्जैन में थी. यहाँ भी उन्होंने महाकाल दर्शन कर पूजा अर्चना की थी. इसके बाद उन्होंने विक्रम कीर्ति मंदिर में विक्रमोत्सव शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान वे आज देवास चामुण्डा माता के दर्शन के लिए भी पहुंची. आनंदीबेन मध्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल हैं तथा गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
COMMENTS