भोपाल : प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के मुद्दों पर प्रदेश सरकार घिरी हुई है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश की कई जगहों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाए सामने आ रही है. अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद आईजी को फटकार लगा चुके है. वही अब अब गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी महिला अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया है. गृहमंत्री ने कहा है कि इन घटनाओं पर अगर लगाम नहीं लगी तो बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बता दे कि भोपाल गैंगरेप के घटना सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने महिला अपराधों को लेकर कड़े नियम बनाए थे, लेकिन अपराधियों पर इन नियमों का कोई असर नहीं हुआ. नतीजा यह हुआ कि वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है. अगर देखा जाए तो राजधानी भोपाल में ही पिछले सप्ताह करीब एक दर्जन से अधिक अपराध के मामले सामने आए है. जिनमे लूट. हत्या, रेप, छेड़छाड़ की घटना शामिल है.
विधानसभा सत्र में विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है जिसे देखते हुए गृहमंत्री ने भी सख्ती दिखाई है और अब बड़े अधिकारियों को निशाने पर लिया है. महिला अपराधों पर वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी. गृहमंत्री ने कहा है कि अगर जल्द ही इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई तो बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
COMMENTS