सागर : मप्र पुलिस भर्ती में प्रदेश के अभ्यर्थी ही शामिल हो। इसके लिए नीति तैयार की जा चुकी है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। यह कहना है गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह का। मंत्री सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारियां को लेकर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मप्र में पुलिस भर्ती को लेकर अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों के भी आवेदन आते हैं।
हरियाणा के आवेदकों अच्छी कद काठी होने के चलते सिलेक्ट हो जाते हैं। इसके कारण नीतियों में संशोधन की मांग लंबे समय से चल रही थी। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। पुलिस भर्ती में स्थानीय आवेदकों को मौका मिलेगा।
COMMENTS