एमपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !

एमपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !
Spread the love

भोपाल – मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। भोपाल में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है। हबीबगंज अंडरब्रिज के नीचे ट्रैफिक रोक दिया गया है। भोपाल में तीन घंटे में 30 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने 15 जिलों भोपाल, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, देवास, मंदसौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, अनूपपुर, सीहोर, रायसेन, धार और शाजापुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 116.0 मिलीमीटर बारिश होशंगाबाद में दर्ज की गई है। बैतूल में पिछले 24 घंटे में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

होशंगाबाद-भोपाल से बैतूल का सड़क संपर्क टूटा: बैतूल के शाहपुर, भौरा इलाके में 24 घंटे से जारी भारी बारिश के कारण बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे 69 पर सुखी नदी में बाढ़ से यातायात बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते बैतूल जिले का होशंगाबाद और भोपाल से सड़क संपर्क टूट गया है।

बारिश से उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर है। यहां नदी का पानी शहर की निचली बस्तियों में भर गया है। रायसेन-विदिशा में बेतबा नदी उफान पर है। सागर में भी नदी-नाले उफान पर है। शहर की कई बस्तियों में पानी भरा हुआ है। नरसिंहपुर में देर रात से शुरू हुई बारिश अब भी जारी है। नदी-नालों में उफान आ गया है। यहां करीब आठ घंटे में 44 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला अब भी जारी है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED