भोपाल . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में बेहतर काम करने वाले निकायों को सम्मानित किया। साथ ही, स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छा परिणाम देने वाले 25 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर की श्रेणी में नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज ने माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुए उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के अलग-अलग शहरों के सफाईकर्मियों से बात भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर ने लगातार चार बार स्वच्छता में अव्वल आकर रिकॉर्ड कायम किया है।
5000on
Not found any post
COMMENTS