खरगोन | मंदसौर कांड के आरोपी किसानों के केस वापस लिए जाएंगे. यह बात कृषि राज्य मंत्री सचिन यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रथम आगमन पर कही. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया.
कमलनाथ कैबिनेट के युवा मंत्रियों की फौज में से एक कृषि मंत्री सचिन यादव जब मंत्री बनने के बाद पहली बार जब पहली बार अपनी गृह विधानसभा में पहुंचे तो लोगों की भीड़ उमड़ आई….इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ मंत्री सचिन यादव का जोशीला स्वागत किया.
कसरावद में जब मंत्रीजी का काफिला पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, मीडिया से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री ने निमाड़ के किसानों की उम्मीदों को पूरा करने की बात कही.,वही उन्होंने मंदसौर गोलीकांड में किसानों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाने की बात कही..उन्होंने निमाड़ अंचल में कृषि कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया..
गौरतलब है की मंदसौर किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज हुए मुक़दमे वापस लेने का वचन दिया था…जिसे पूरा करने के लिए कृषि मंत्री सचिन यादव जुट गए है.
COMMENTS