मध्यप्रदेश– ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का नाम तो आपने जरूर सुना होगा अब जल्द ही आपको ग्रेट वॉल ऑफ रेलवे का नाम भी सुनने को मिलेगा द्य आईये आपको बताते है क्या है ग्रेट वॉल ऑफ रेलवे…
ग्रेट वॉल ऑफ रेलवे यानि इंडियन रेलवे की वह दीवार है जो अब राजधानी दिल्ली से मुंबई के बीच बनने जा रही है द्य इंडियन रेलवे की वही दीवार है जो ट्रेनों की स्पीड में इजाफा कर यात्रियों का समय बचाएगी
यह इंडियन रेलवे की वही दीवार है जो ट्रैक पर मवेशियों से होने वाले हादसों से रेल को बचाएगी द्य इंडियन रेलवे की वही दीवार है जो यात्रियों की सुरक्षा तय करेगी द्य दरअसल रेलवे अपने ट्रैक को सुरक्षित रखने के लिए अब दोनों और 4 .8 मीटर ऊंची सीमेंट कंक्रीट की मोटी दीवार बनाने जा रहा है
इसके लिए रेलवे ने दिल्ली से मुंबई के बीच आने वाले सभी डिवीजनों कोटा रतलाम, बड़ोदरा, गोधरा, मुंबई रेलमंडलो को आदेश जारी किए है द्य रतलाम रेलमंडल में नागदा से लेकर गोधरा तक यह दीवार आकार लेगी जिसका काम शुरू हो चुका है द्य इस दीवार के बनने से ना केवल ट्रैवल टाइम कम होगा बल्कि मवेशियों के ट्रैक पर आने से होने वाले हादसों से भी मुक्ति मिलेगी —-
ट्रेनों को तेज चलाने और रेलवे ट्रैफिक को मेंटेन रखने में रेलवे की यह दीवार कारगर साबित होगी द्य यही वजह है की रतलाम रेलमंडल सिर्फ देड साल में ही ग्रेट वॉल ऑफ रेलवे का काम पूरा कर लेगा,
गौरतलब है की दिल्ली से मुंबई के बीच बनने वाली इस दीवार से राजधानी जैसी ट्रेनों को अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा द्य रेलवे को बार बार स्पीड के लिए कॉशन ऑर्डर जारी नहीं करना पड़गा वही ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रियों के समय की भी बचत होगी साथ ही सामान्य ट्रेनों में भी रफ्तार का रोमांच महसूस किया जा सकेगा.
COMMENTS