सतना फिर हुआ कलंकित मासूम की अगवा कर निर्मम ह्त्या.

सतना फिर हुआ कलंकित मासूम की अगवा कर निर्मम ह्त्या.
Spread the love

मध्यप्रदेश– चित्रकूट में स्कूल से जुड़वां भाइयों के अपहरण और हत्या के मामले के ठीक एक माह बाद सतना जिले के नागौद के रहिकवारा गांव से पांच साल के मासूम का अपहरण कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया,

हालांकि गृहमंत्री ने आरोपियों के पकड़ने के आदेश जारी किये थे लेकिन एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए, अपहृत 5 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी, प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृत बालक शिवकांत प्रजापति की लाश घर के पीछे ही नाले में बोरी में बंद कर फेंक दी गई थी.

दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद आनन् फानन में पुलिस महकमे ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है.. आरोपी मृत शिवकांत के पड़ोसी बताये जा रहे हैं.
ह्त्या की वारदात के बाद इलाके में सनाका खिंच गया है, इस घटना के बाद सारे जिले भर में जहां आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है, एहतियातन घटना स्थल पर आईजी,डीआईजी,एसपी समेत आस पास के थानों से भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया है.

नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा गांव में रहने वाले झब्बू कुम्हार का बेटा शिवकांत प्रजापति(5)
मंगलवार शाम 3.30 पर घर के ही पास खेल रहा था, जहना से उसका अपहरण कर लिआ गया,

शाम करीब 6 बजे शिवकांत के चाचा के पास फ़ोन कर अपहरणकर्ताओं ने शिव का अपहरण किये जाने की बात कही साथ ही साथ उसे चोर्ने के एवज में 2 लाख रुपयों की मांग की जिसे शुक्र पूरा परिवार सन्न्नरह गया..

वहीं परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहोंचे सतना जिले से बीजेपी सांसद गणेश सिंह की जुबान मीडिआ से मुखातिब होने के दौरान फिसल गई, उन्होंने कहा की अपराधियों का अपराध छमा योग्य है..

वही इस घटना के बाद जिले के एसपी संतोष सिंह गौर को हटाने की मांग हो रही है
हाल ही में अपहरण हुए बच्चों का विवरण-

▪7 मार्च को 7 वर्षीय आशिकी साकेत का मैहर से अपहरण ।

▪7 मार्च को ही सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय शिवांस मिश्रा का अपहरण ।

▪10 मार्च को कोलगवां थाना इलाके के बैंक कालोनी से 13 वर्षीय प्रदुम्मन सिंह का अपहरण।

▪12 मार्च को 12 वर्षीय से श्रद्धा राजवंश का सिटी कोतवाली इलाके से अपहरण ।

▪12 मार्च को ही नागौद थाना के रहिकवारा से शिवकान्त प्रजापति का अपहरण।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED