बुरहानपुर– बुरहानपुर में आदिवासियों पर फायरिंग का मामला अब सियासी खेल बनता जा रहा है. वोट बैंक के लिए पहले कांग्रेस तो अब भाजपा के नेता घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और आदिवासियों से मुलाकात कर गोलीकांड की सच्चाई जानने की आड़ में वोट बैंक की सियासत करते नजर आ रहे हैं.
बुरहानपुर में अतिक्रमण को लेकर आदिवासियों पर फायरिंग का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. वोट बैंक के चक्कर में नेता आदिवासियों के बीच जंगल में घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज खंडवा लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चैहान भी घटनास्थल पर पहुंचे. जंगल में पैदल चलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को आदिवासियों से सामंजस्य बनाकर कार्य करने की सलाह दी और आदिवासियों के द्वारा वनभूमि पर पौधा रोपण करवाए जाने की सलाह देते नज़र आए.
नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि इस अतिक्रमण के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच चल रही है इस संबंध में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. इसी आदिवासी क्षेत्र का मैं जनप्रतिनिधि रहा हूं, मेरा कहना बस इतना है कि जो पुराने आदिवासी है जिन का अधिकार है उन्हें वनाधिकार के पट्टे दिए जाने चाहिए और जो नया अतिक्रमण कारी है उन्हें हटाया जाना चाहिए. मैं जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कहता हूं कि नया अतिक्रमण किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए. जंगल बचेंगे तो जीवन बचेगा मैं आदिवासियों से अपील करता हूं कि नया अतिक्रमण ना करें जंगलों को बचाना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है.
कुल मिलाकर जंगल में जो घटना घटी थी वो अब सियासी खेल बन चुका है. बहरहाल जांच में क्या सामने आएगा ये देखने वाली बात होगी.
COMMENTS