भोपाल – मंदसौर में हुई सभा के बाद अब बीजेपी के लिए चुनौतियां बढ़ गयी है. किसानो के हित में काम करने के बावजूद किसान मोदी सरकार से नाराज़ चल रहे है. बीजेपी को इसकी वजह जाननी पढेगी. कांग्रेस जब मंदसौर में इतने किसानों को एकत्र कर सकती है तो बचे हुए वक्त में वह किसानों को सरकार के खिलाफ भी खड़ा कर सकती है
इसी को ध्यान में रखते हुए और कांग्रेस रैली का जवाब देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को मप्र दौरे पर आ रहे हैं, राजगढ़ के मोहनपुरा बांध सहित दो सिंचाई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जून को जबलपुर आ रहे हैं, माना जा रहा है कि वे जबलपुर में कांग्रेस पर पलटवार करेंगे.
या तो किसानों को कृषि विकास मॉडल एवं भावांतर जैसी योजनाएं रास नहीं आ रही हैं, या भाजपा सरकार के तीन कार्यकाल से जनता ऊब चुकी है अब बीजेपी के निति निर्माताओं के सामने ये बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर केसे किसानों की समस्याओं को दूर करें.
COMMENTS