भोपाल | भोपाल सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सामने आने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जुबानी हमला करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को भगोड़ा नेता करार दिया है …अजय सिंह का कहना है के कभी ग्वालियर,कभी मुरैना अब वहां भी ठीक नहीं लग रहा है तो भोपाल .
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बार बार सीट बदलने को लेकर अब कांग्रेस द्वारा जुबानी हमले तेज हो गए है …सूत्रों की माने तो भाजपा में अंदरखाने यह भी चर्चा है के अब मुरैना की जगह तोमर भोपाल से चुनाव लड़ सकते है तो वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल भैया ने नरेंद्र सिंह तोमर के टिकट बदलने पर जमकर हमला बोला है ..अजय सिंह ने तोमर को भगोड़ा नेता करार दिया है …अजय सिंह का कहना है के कभी ग्वालियर,कभी मुरैना अब वहां भी ठीक नहीं लग रहा है तो भोपाल …..नॉमिनेशन के पहले ही हार मान ली है .
कुल मिलाकर भोपाल को लेकर बीजेपी की उलझन बढ़ती जा रही है… दिग्विजय का नाम फाइनल होने के बाद भोपाल से कई नाम चर्चा में आये, अब नरेंद्र तोमर का नाम सामने आया है ऐसे में अब नरेंद्र सिंह तोमर के बार बार टिकट बदलने पर अब कांग्रेस ने जुबानी हमले तेज कर है है बहरहाल भोपाल सीट को लेकर कयास लगाए जा रहे है की पार्टी किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी ..
COMMENTS