भोपाल : मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एमपी दौरा चर्चाओं में बना हुआ है। हालांकि तोमर प्रदेश अध्यक्ष बनने कि खबरों को खारिज कर चुके हैं। तोमर गुरुवार रात उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत होगी और भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्हें मध्यप्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर बोले पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वे उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण गर्भगृह में प्रवेश बंद था। इस कारण वे अंदर नहीं जा सके। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही खड़े होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। तोमर के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता आए थे।
COMMENTS