शिवपुरी : विधानसभा चुनाव को मुहाने पर देख प्रदेश की सियासत में तल्ख़ बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है…मिशन 2018 में भाजपा की चुनाव प्रचार समिति की कमान सँभालने वाले दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस सुप्रीमों कमलनाथ पर पलटवार किया है…
शिवपुरी में तोमर ने कमलनाथ के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे..अब तोमर ने नाथ को यूपीए सरकार का समय याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कमलनाथ ने कहा था कि गरीब आदमी दोनों समय रोटी खाने लगा है इसलिए महंगाई बढ़ गई है… कमलनाथ के इस बयान से उनकी ऊँचाई का पता लगाया जा सकता है कि वह कितने चिंतनशील है. शिवपुरी जिले के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही.
नरेंद्र तोमर ने किसानों की एमएसपी बढ़ाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना वादा पूरा कर दिया है तो कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है. कमलनाथ द्वारा सरकार की वित्तिय स्थिति भयावह होने जैसे सवाल पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ के पेट में दर्द क्यों उठ रहा है, अगर हालत ऐसे है तो फिर कमलनाथ ये कैसे बोल रहे है कि वह सरकार आते ही मंडियों में पैसा बाटेंगे ये कर देंगे वो कर देंगे, अगर स्तिथि ख़राब है तो ये कैसे बोल रहे है, कमलनाथ सिर्फ असत्य बोलकर अपना काम चला रहे है.
COMMENTS