उज्जैन| विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर एक बार फिर नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है , महाकाल मंदिर को हरियाली और सोर उर्जा के लिए ग्रीन अवार्ड मिलेगा
अपनी कुशल प्रशासनिक शैली के लिए पहचाने जाने वाले आईएएस ऑफिसर मनीष सिंह ने बतौर कलेक्टर उज्जैन में सफलताओं के प्रतिमान गढ़ने शुरू कर दिए है..यही वजह है कि अपने मैनेजमेंट कि बदौलत बाबा महाकाल के दरबार को एक बार फिर नेशनल लेवल पर सम्मान दिलवाने के लिए चयनित करवाया है..जी हाँ उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल ने 2018 का ग्रीन रेवेरेंट अवार्ड के लिए चुना है, एक नवम्बर को हैदराबाद में यह अवार्ड दिया जाएगा , कौंसिल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन बिल्डिंग का सर्वे करती है और इन्हें अवार्ड देती है , कौंसिल ने ग्रीन प्लेस ऑफ़ वरशिप अभियान में 2016 से मंदिरों का भी सर्वे शुरू किया है | साल 2017 में वेंकटेश्वर स्वामी व पद्मावती अम्मवारू तिरुपति तथा नेमिनाथ जैन मंदिर अहमदाबाद को अवार्ड दिया था |
इसके साथ ही काउंसिल ने परिसर में 5 स्टार रेटेड पंखे, एसी, परिसर में एलईडी लाइट्स का उपयोग, आरओ वाटर की सप्लाई, हाईजेनिक खुला वातावरण, प्राकृतिक रौशनी व हवा का इंतजाम, फूल और कचरे से खाद बनाने का इंतजाम पाया।
संस्था का अवार्ड फंक्शन 1 नवम्बर को हैदराबाद में होगा, जिसमें उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक शामिल होंगे।
COMMENTS