छिंदवाड़ा |MP न्यूज़ की खबर का दिखा असर, जी हां MP न्यूज़ की मुहिम और छात्र संगठन के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार छिंदवाड़ा जिले को यूनिवर्सिटी की सौगात मिल गई है…कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है लिहाजा अगले साल तक यूनिवर्सिटी का संचालन छिंदवाड़ा से शुरु हो जाएगा..देखिये MP न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में..
दरअसल, छिंदवाड़ा में सतपुड़ा विश्व विद्यालय की मांग लगभग दो दशक पुरानी है..वहीं छात्र संगठनों ने जिले में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग को लेकर हर तरह से सरकार पर जोर डाला… वहीं MP न्यूज़ के खास शो “कौन बनेगा प्रधानमंत्री” के प्लेट फॉर्म पर जनता से जुड़े मुद्दों को हुक्मरानों के कानो तक पहुंचाया,….वही लोकसभा चुनाव के दौरान आम लोगों ने भी सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया वही एनएसयूआई हो या फिर एवीबीपी दोनों ही छात्र संगठन ने जिले में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किये..जिसमे MP न्यूज़ छात्रों की आवाज बनी…और आख़िरकार MP न्यूज़ की मुहीम रंग लाई जिसमे लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार छिंदवाड़ा जिले को यूनिवर्सिटी की सौगात मिल गई है….
कुल मिलाकर जिले में यूनिवर्सिटी खुलने के बाद विद्यार्थियों को फीस में तो राहत मिलेगी ही इसके साथ ही किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण भी हो जाएगा ….बहरहाल एक बार फिर MP की खबर का असर देखने को मिला….एक बार फिर जनता की आवाज बना MP न्यूज़…
COMMENTS