बैतूल : रोड निर्माण में लगे ठेकेदारों को साफ शब्दों में कहा है कि अगर किसी भी सड़क में भ्रष्टाचार हुआ तो में उन्हें उसी सड़क की गिट्टी में गाड़ दूंगा. इसलिए किसी भी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. ये बात केंद्रीय जहाजरानी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बैतूल में कही. वह यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तेंदुपत्ता व असंगठित मजदूर सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैतूल-भोपाल रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. मैं मीडिया से कहता हूं कि मेरे द्वारा की गई घोषणा, सिर्फ घोषणा नहीं होती. उसे करके भी दिखाता हूं. इस देश में गरीबी हटाओ की बात बहुत पहले की गई, लेकिन गरीबी नहीं हटी. पार्टियां जात-पात की राजनीति करती रही और लोगों को आपस में लड़वाती रही. मोदी जी और हमारी सरकार जाति-धर्म आधारित काम नहीं करती. हम गरीब के लिए काम कर रहे हैं, हमारी सरकार में किसान समृद्ध हुआ है और नौजवानों को काम मिला है.
देश के सबसे लोकप्रिय सीएम हैं शिवराज
इस देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजजी हैं, क्योकि देश में मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर सबसे अच्छी है. दिल्ली में किसी भी पार्टी की सरकार हो वहां के अधिकारी किसानों के बारे में नहीं सोचते थे. हमने उन्हें किसानो के लिए काम करने के लिए कहा. हमने दाल इम्पोर्ट करना बंद कर दिया है, हमारी कोशिश है कि खाने का तेल, दाल चावल, शक्कर जैसी कई चीजे एक्सपोर्ट करने वाले हैं, हमारी कई देशों से बातचीत हुई है.
COMMENTS